Thursday, November 29, 2007

ये असली हिंदुस्तानी हैं, ये हार नहीं मानेंगे

कई दिनों से मैं सोच रहा था कि जानवरों से भी बदतर कर्म करने वाले लोगों पर क्या लिखा जाए। जिन्होंने गुवाहाटी में अपनी ही बहन की इज्जत सरे बाजार नीलाम कर दी। जिन्होंने एक पल के लिए भी ये नहीं सोचा कि जो वो कर रहे हैं वो, तो खुद उनकी मां-बहन के साथ हो सकता है। भीड़तंत्र में वो कौन सी पिपासा मिटाना चाहते थे। मुझे पूरा यकीन है जिन नीच लोगों ने असम में एक 16 साल की लड़की को निर्वस्त्र किया, उनमें ये साहस नहीं होगा कि वो जिस समाज का प्रतिनिधि होने का दावा करते हैं, उसके सामने भी सीना तानकर ये कह सकें कि मैंने अपने समाज की भलाई के लिए ये सब किया। और, वो भला किस समाज के हितों की रक्षा करने सड़क पर उतरे थे।

गुवाहाटी में ऑल आदिवासी स्टूडेंट एसोसिएशन ऑफ असम के छात्र आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्ज दिए जाने का मांग को लेकर शनिवार को रैली कर रहे थे। उस दौरान जो हादसा हुआ उसे पूरे देश ने देखा। 16 साल की एक लड़की को कुत्सित मानसिकता के लोगों ने निर्वस्त्र किया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। शर्मनाक ये है कि ये सब मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के आवास से सिर्फ एक किलोमीटर की दूरी पर हुआ। फिर भी उस लड़की को बिना कपड़ों के आधा किलोमीटर तक अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा और पुलिस उस लड़की की मदद के लिए नहीं आ सकी।

एक तो मुझे लगता है कि अब संविधान से आदिवासी शब्द को पूरी तरह हटा दिया जाना चाहिए। ये असली हिंदुस्तानी हैं। इन्हें आदिवासी कहकर क्यों राजनीति करने की कोशिश की जा रही है। आज तक मुझे देश के किसी भी हिस्से में एक भी घटना ऐसी सुनने को नहीं मिली कि कहीं आदिवासियों ने तथाकथित सभ्य समाज के लोगों के साथ कोई भी ऐसी हरकत की हो। हां, सभ्य समाज के पहरेदारों ने जरूर बार-बार इन असली हिंदुस्तानियों के साथ छलावा किया, धोखा किया है। अखबारों-टीवी चैनलों में भी मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें जमकर चलीं लेकिन, आज जब मैंने कोशिश की ये देखने कि किसी अखबार में मुझे इसकी खबर मिल जाए तो, इंडियन एक्सप्रेस के अलावा किसी भी अखबार में ये खबर मुझे नहीं मिली।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर पढ़ने के बाद मेरा ये भरोसा और पक्का हुआ कि ये असली हिंदुस्तानी हैं ये हार नहीं मानने वाले हैं। सरकार, मीडिया किसी के सहारे की इन्हें जरूरत नहीं हैं। इंडियन एक्सप्रेस के संवाददाता ने उस लड़की के घर जाकर उससे और उसके परिवार वालों से बातचीत की। और, लड़की का पहला जवाब था। मैं इस घटना के बाद और मजबूत हुई हूं। मेरा सबसे पहला लक्ष्य दसवीं की परीक्षा पास करना है। अगले साल उसकी बोर्ड की परीक्षा है। वो, लड़की कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करना चाहती है। जिसके बूते वो, तथाकथित सभ्य समाज के लोगों से अपने हक की लड़ाई आसानी से लड़ सके। गुवाहाटी से 240 किलोमीटर सोनितपुर जिले के एक छोटे से गांव से वो जागरुक लड़की अपने समाज के लोगों को हक दिलाने की रैली में शामिल होने गई थी। शनिवार को होने वाली रैली के लिए वो लड़की अपने भाइयों और साथियों के साथ सारी रात सफर कर गुवाहाटी पहुंची थी।

इतने मजबूत इरादों वाली लड़की का अपने समाज में तो आदर्श बनना तय ही था। ऑल आदिवासी महिला समिति की नेता लता लाकड़ा साफ कहती हैं कि ये लड़की आदिवासी समाज (असली हिंदुस्तानी) के दावे को और मजबूत करती है। लड़की के पिता को चिंता है कि अगर उनके तीन बेटों को नौकरी नहीं मिली तो, आठ बीघे जमीन पर धान की खेती से इतने बड़े परिवार का जीवन कैसे चल पाएगा। लड़की की मां पढ़ी-लिखी नहीं है लेकिन, पढ़ी-लिखी मांओं से ज्यादा समझदार है। अपनी बेटी के साथ खड़ी है, कह रही है- मुझे ये पता है कि मेरी बेटी के साथ बहुत बुरा हुआ। लेकिन, मुझे गर्व है कि उसने बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ी है।

पिछले तीन दिनों से उस लड़की के घर पहुंचने वालों की लाइन लगी हुई है। वो, देखना चाहते हैं कि बांस के तीन कमरे के छोटे से घर में उसे इतने मजबूत हौसले कहां से मिले। उस लड़की ने ये भी बताया कि भीड़ के नरपिशाचों ने उसके साथ मानवता को शर्मसार कर देने वाला काम किया। लेकिन, निर्वस्त्र अवस्था में सड़क पर आधा किलोमीटर भागी लड़की को एक स्थानीय दुकानदार भागीराम बर्मन ने अपनी शर्ट उतारकर पहना दी। साथ ही उसे पुलिस तक पहुंचने में भी मदद की। बर्मन भी उसी समाज से है।

पिछले कई दिनों से लगातार मैं इस विषय पर लोगों के आक्रोश भरे, चेतावनी देने वाले लेख पढ़ रहा था। मेरी समझ में नहीं आ रहा था मैं क्या लिखूं। आज उस लड़की के बयान ने मेरा मानस साफ कर दिया कि ये असली हिंदुस्तानी हैं ये, हार नहीं मानेंगे। ये अपनी लड़ाई जीतकर दिखाएंगे। लोग मार-काट की बात कर रहे हैं। वो, लड़की ग्रेजुएट होने की बात कर रही है। अपने हक को लेकर वो कमजोर नहीं हुई है। और, मजबूत हुई है। वो, अपना हिस्सा छीनने आ रही है। वो, दूसरों की मां-बहन की इज्जत लेने की बात नहीं कर रही। तथाकथित सभ्य समाज के लोगों अपनी इज्जत, अपनी असली पहचान बचानी है तो, इन असली हिंदुस्तानियों को गले लगा लो। इनसे माफी मांगो। इनके पैरों पर गिरकर गिड़गिड़ाओ, प्रायश्चित करो। इनका हक जो, बरसों से तुम छीनकर खा रहे हो इन्हें वापस दो।


(इंडियन एक्सप्रेस के संवाददाता से लड़की के परिवार वालों ने निवेदन किया कि कृपया लड़की का असली नाम न छापें। मेरी आप सबसे अपील है कृपया अब उस लड़की की वो तस्वीर न दिखाएं जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है।)

7 comments:

  1. mujhe aapkii baat se poorn sahmatii hai. poora medeeya bhii photo kheenchane me laga raha. agar ek bhi insaan ne jinme photo kheenchane wale partkaar bhii shaamil the, ne aage badhkar madad kii hotii to ye ghatnaa nahii hotii. sharmnaak samaj ke sabse bade partinidhii, photo kheenchnewale, use chaapnewale, tv me dikhaane wale kaayar log hai.

    saare tamashbeen hai...
    asalii hindustaani us dukaandaar kii tarah bhii hai.

    ReplyDelete
  2. आदिवासियों के लिए सही शब्‍द मूल निवासी है और वे ही असली हिंदुस्‍तानी हैं. मैं इस बात से सहमत हूं. क्षेत्रवाद, प्रांतवाद, जातिवाद... न जाने कितने और ......!! हम इन्‍हीं के कारण छोटे छोटे तबकों में बंट गए और कमजोर हो गए है. अवसरवादी, फिरकापरस्‍तों ने इसी का फायदा उठाया है और नतीजे में ऐसी शर्मसार कर देने वाली घटनाएं हो रही हैं. आपके कहने से क्‍या होगा निर्लज्‍ज मीडिया तो इसे कब का खबर बना कर दिखा चुका... एक बार नहीं कई कई बार. मैं मानता हूं कि NDTV एक जिम्‍मेदार और गंभीर चैनल है पर उन्‍होंने भी घटना के अगले दिन बिना किसी उचित समाचार संदर्भ के महिलाओं पर अत्‍याचार की घिनौनी तस्‍वीरें कई बार दिखाईं. उनमें से एक उस किशोरी की भी थी जो नग्‍नावस्‍था में हाथ जोड़ कर उन कमीने लोगों से रहम की भीख मांग रही थी. हम जैसे लोग बस शर्मिंदा हो सकते हैं सो हैं, होते रहेंगे. समाज का चारित्रिक पतन रोकने के लिए कोई कानून नहीं बनाया जा सकता. यह आतम चेतना का विषय हे और स्‍वबोध से ही इस विकृति को समाप्‍त किया जा सकता है.

    ReplyDelete
  3. आपने जिस शालीनता और प्रभावशाली तरीके से इस विषय पर चर्चा की है उससे आशा की किरण जागती है.

    ReplyDelete
  4. सभी तबकों में ऐसे असली हिन्दुस्तानी घूम रहे है। किस किस को रोयें।

    ReplyDelete
  5. एक शानदार सोच के साथ समाज को सकारात्मक संघर्ष के लिए प्रेरित करता यह लेख निश्चित रूप शानदार है.
    कितना असरकारक होगा उन तमाम भटके आन्दोलन कारी पर जो संजय शर्मा द्वारा घर फुकें जाने पर हर्ष वर्धन जी का घर जला कर अपने आन्दोलन का इतिश्री करते आयें हैं , मालूम नही . पर सही दिशा मे किए गए आपके { असली हिन्दुस्तानी पत्रकार } के इस प्रयास को सलाम बोलते हुए सफलता की कामना करता हूँ .
    गंदगी को साफ करने का प्रयास फूंक मार कर नही किया जा सकता . मोहल्ले का रुख अच्छा नही दिख रहा . जिद को क्रांति कहा जाने लगा है.
    अंत मे असली हिन्दुस्तानी पत्रकार के साथ असली हिन्दुस्तानी दुकानदार का आभार !

    ReplyDelete
  6. Anonymous2:50 PM

    Harsh ji I am also working Network 18. I am in Matunga office


    ashish.maharishi@gmail.com

    ReplyDelete
  7. हर्ष भाई!
    इस अहम् मसले को इस तरह उठाने और इस पर सही दृष्टि देने के लिए साधुवाद. अगर आपने इंडियन एक्सप्रेस वाली खबर का लिंक भी दीया होता ज्यादा अच्छा होता.

    ReplyDelete

एक देश, एक चुनाव से राजनीति सकारात्मक होगी

Harsh Vardhan Tripathi हर्ष वर्धन त्रिपाठी भारत की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान को अंगीकार कर लिया था। इसीलिए इस द...