Thursday, February 19, 2015

ये मोदी सरकार की तारीफ का वक्त है

पेट्रोलियम मंत्रालय से जरूरी कागज, जानकारी लीक करने वाले पकड़े गए हैं। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान @dpradhanbjp कह रहे हैं पहले की सरकार में ये सब खुलेआम होता था। हमने इंतजाम करके पकड़ा है। सलाह है कि संभलकर करें इस पेट्रोलियम मंत्रालय में दलालों का इतना जबर्दस्त कब्जा है कि कई मंत्री इसमें निपट चुके हैं। ये पूरी सरकार हिलाने की ताकत रखते हैं। इसलिए करिए संभलकर। और सही हो रहा है तो ये जमकर प्रचारित भी करें। कि आखिर इस सरकार के आने से क्या सही फर्क आ रहा है।

@dpradhanbjp इतना आसान नहीं है। पेट्रोलियम मंत्रालय के दस्तावेज चुराने के मामले में दिल्ली पुलिस ने RIL रिलायंस के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आपके मंत्रालय का चपरासी और एक क्लर्क भी दिल्ली पुलिस की हिरासत में है। मामला संगीन है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान @dpradhanbjp न्यूज चैनलों पर मंत्रालय की जासूसी पर जिस तरह से बोल रहे हैं। वो बधाई के पात्र हैं। लेकिन, मुझे लगता है कि जिस तरह से इस सरकार ने पेट्रोलियम मंत्रालय में चल रहे गड़बड़झाले को पकड़ने के लिए बाकायदा पक्का प्रयास किया है, वो बिना प्रधानमंत्री @narendramodi के पक्के आदेश के नहीं हो सकता। @PMOIndia को फिलहाल खुले दिन से बधाई का वक्त है। कंजूसी मत करिए। मौका लगेगा तो दूसरे मौके पर गरिया लीजिएगा, मोदी विरोधियों। @OilBoil

No comments:

Post a Comment

शिक्षक दिवस पर दो शिक्षकों की यादें और मेरे पिताजी

Harsh Vardhan Tripathi हर्ष वर्धन त्रिपाठी  9 वीं से 12 वीं तक प्रयागराज में केपी कॉलेज में मेरी पढ़ाई हुई। काली प्रसाद इंटरमी...