Tuesday, November 19, 2013

सचिन ने मुझे पर्सनली थैंक्यू बोला है!

Twitter पर सचिन ने यही निजी संदेश भेजा
सचिन तेंदुलकर बड़े महान खिलाड़ी हैं। भारत रत्न जिन पैमानों पर नेताओं को मिलता रहा है। उस लिहाज से सचिन ने कम भारत के रत्न होने का काम नहीं किया है। अच्छा है उनको भी मिल गया। लेकिन,जरा ध्यान से सोचा जाए तो ये किस सचिन को भारत रत्न मिला है। वो जो मुंबई की ओर से खेलते खेलते देश का और दुनिया का महान क्रिकेटर बन गया। सरल स्वभाव का है। विवादों में नहीं पड़ता। परिवार, दोस्तों का प्रिय है। देश जिसे सिर आंखों पर बिठाए रखता है। सच्चाई ये नहीं है। सच्चाई ये है कि ये घोर टेलीविजन की चमक वाले युग में सबसे बड़े विज्ञापन ब्रांड बने और अभी भी बाजार के सबसे ज्यादा कमाऊ ब्रांड सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न मिला है। सचिन के भारत रत्न मिलने पर मुझे कोई एतराज नहीं है। लेकिन, ये कमाऊ ब्रांड तेंदुलकर को भारत रत्न मिला है ये मैं क्यों कह रहा हूं समझाता हूं। कल अचानक मेरे मोबाइल पर ट्विटर अकाउंट खोलते ही ऊपर एक संदेश आया जिसमें लिखा था @BCCI #ThankYouSachin के साथ संदेश भेजने पर सचिन की तरफ से निजी संदेश वाली तस्वीर भेजने की बात थी। मैंने ये देखने के लिए कि ये क्या है। 

@BCCI #ThankYouSachin आप भारत रत्न हैं राजनीति से बचिएगा श्रेष्ठता बनी रहे। ये संदेश भेज दिया। तुरंत मेरे लिए सचिन रमेश तेंदुलकर का निजी थैंक्यू आ गया। अंग्रेजी में लिखा है Thank you for your wishes। मेरा नाम मशीन का सॉफ्टवेयर नहीं लिख पाया होगा इसलिए मेरे नाम की जगह सचिन के इस निजी संदेश में कई प्रश्नवाचक चिन्ह हैं। ये प्रश्नवाचक चिन्ह इसीलिए भारत रत्न पर भी लग रहे हैं। और मैंने कोई बधाई संदेश नहीं भेजा था मैंने तो सचिन को सलाह दी थी कि आप भारत रत्न हैं राजनीति से बचिएगा श्रेष्ठता बनी रहे। सचिन को उस सलाह को गंभीरता से लेना चाहिए था जवाब उसका आना चाहिए था कि वो राजनीति में आएंगे या उससे बचेंगे। लेकिन, चूंकि ये कमाऊ ब्रांड सचिन तेंदुलकर को भेजा संदेश था इसलिए जवाब भी उसी ने दिया। इसीलिए भारत रत्न बंद कर दिया जाए ये सवाल उठना स्वाभाविक है।

5 comments:

  1. तो क्या आप सचमुच सोच रहे थे कि आपका मेसेज सचिन अपनी मोबाइल खोलकर पढेंगे और रिप्लाई ऑप्शन में जाकर उसका जवाब टाइप करके सेन्ड करेंग? यदि नहीं तो शिकायत किस बात की? यदि हाँ तो आप बहुत भोले हैं। :)

    अरे उसे थोड़ा आराम करने का वक्त दो भाई। अभी तो मित्रों ने उसे जश्न से छुट्टी ही नही दी।
    अभी यह लिंक देखिए :
    http://indiatoday.intoday.in/gallery/bollywood-and-sports-fraternity-flock-at-sachins-farewell-party/1/10529.html

    ReplyDelete
    Replies
    1. दरअसल सचिन के इस थैंक्यू के जरिए मैं सवाल ये खड़ा कर रहा हूं कि ये किस सचिन को भारत रत्न मिला है। निजी तौर पर सेलिब्रिटीज के थैक्यू वेलकम की उम्मीद तो अपनी रहती ही नहीं। ब्रांड, बाजार, टीवी, टीआरपी, मुंबई और राजनीति इतने तत्वों को मिलाकर मिला है सचिन रमेश तेंदुलकर को भारत रत्न।

      Delete
  2. सचिन जी ने आपको जवाब नहीं दिया तो क्या हुआ, लेकिन उन्होंने आपका सन्देश तो पढ़ा ही होगा :)

    नई कड़ियाँ : मेरी भोपाल यात्रा (पहला दिन) - श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, भोपाल

    अपने ब्लॉग और वेबसाइट को सर्च इंजन में फ्री सबमिट करे।

    ReplyDelete
  3. शुक्रिया

    ReplyDelete
  4. महानता बनी रहे।

    ReplyDelete

एक देश, एक चुनाव से राजनीति सकारात्मक होगी

Harsh Vardhan Tripathi हर्ष वर्धन त्रिपाठी भारत की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान को अंगीकार कर लिया था। इसीलिए इस द...