Thursday, December 25, 2008

बहिनजी गलती हो गई माफी कैसे मिल पाएगी

उत्तर प्रदेश की जनता को कर्कश आवाज में मुलायम के जंगलराज के खिलाफ चीखकर मायावती ने ठग लिया है। जिन दलितों के दबे होने को लेकर वो सत्ता में आई अब वही दलित होना मायावती के लिए इतना बड़ा हथियार बन गया है कि पूरा उत्तर प्रदेश दलित बन गया है। मनुवाद को गाली देने वाली मायावती सबसे बड़ी मनुवादी हो गई है।

मायाराज- जंगलराज का समानार्थी शब्द लगने लगा है। लेकिन, दरअसल ये जंगलराज से बदतर हो गया है। क्योंकि, जंगल का भी कुछ तो कानून होता ही है। 24 अगस्त को मैंने बतंगड़ ब्लॉग पर लिखा था कि गुंडे चढ़ गए हाथी पर पत्थर रख लो छाती पर लेकिन, अब ये जरूरी हो गया है कि हाथी पर चढ़े गुंडों को पत्थरों से मार गिराया जाए। क्योंकि, पहले से bimaru उत्तर प्रदेश की बीमारी अब नासूर बनती जा रही है। शुरू में जब अपनी ही पार्टी के अपराधियों को मायावती ने जेल भेजा तो, लगा कि मायाराज, मुलायम राज से बेहतर है। लेकिन, ये वैसा ही था जैसा नया भ्रष्ट दरोगा थाना संभालते ही पुराने बदमाशों को निपटाकर छवि चमकाता है और अपने बदमाश पाल-पोसकर बड़े करता है। पता नहीं अभी up (उल्टा प्रदेश) को और कितना उलटा होना बाकी है।

और, सच्चाई तो यही है कि जब जनता ने मुलायम को पलटकर माया को सत्ता दिया था तो कोई बहुत माया की काबिलियत पर नहीं दिया था। मुलायम की कारस्तानियों पर दिया था। लेकिन, अब तो उत्तर प्रदेश की जनता बस यही कह रही है कि बहिनजी गलती हो गई माफ कर दो। लेकिन, इतने बड़े पाप की सजा अब 5 साल के पहले उत्तर प्रदेश की जनता को कहां मिल पाएगी।

16 comments:

  1. और यही मायावती यह कहकर फिरती है कि उसे प्रधान मंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता!
    ईश्वर बचाए हमें ऐसे नेताओं से!

    ReplyDelete
  2. उत्तर प्रदेश ने गलती की थी। अब गलती भारतवर्ष करेगा! :-)

    ReplyDelete
  3. desh ke asli dushman mayavati jese neta hi hainbebaak likhne ke liye bdhaai

    ReplyDelete
  4. एक इंजीयर की हत्या का वहिशयाना तौर-तरीका और फिर उसको मरी हुई हालत में थाने पर छोड़ आना यह स्वतः सिद्ध करता है कि शासन-प्रशासन नेताओं की रखैल बन चुकी है । क्या इसी को लोकतंत्र कहते हैं ?

    ReplyDelete
  5. चंदा दिए बिना बतंगड़ न करो भाई पता नहीं कब कहाँ कौन तुम्हें पीट जाए

    ReplyDelete
  6. "निसार मैं तेरी गलियों के ऐ वतन कि जहाँ
    चली है रस्म कि कोई न सर उठा के चले"
    फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की ये पंक्तियाँ मानों एकदम साकार हो गईं है उत्तर प्रदेश में!

    ReplyDelete
  7. ब्राहमण भाई चारा बनाओ का मतलब शायद मंत्री तिवारी जी ने समझ लिया की चारा डाल कर भाई बनाया जाए लेकिन चारा डालने में नाकाम बेचारा मारा गया
    गुंडे चढ़ गए हाथी पर
    मूंग दल रहे छाती पर

    ReplyDelete
  8. अजी कोई समझ ना पाया
    कैसी ये ईश्वर की 'माया'!!

    ReplyDelete
  9. माया अपने मद में मग्न है क्योंकि मिश्रा मंत्री है जबकि मिश्रा को महावत होना चाहिए था .

    ReplyDelete
  10. gunde chadh gaye hathi par
    goli maare chati par

    ReplyDelete
  11. सब माया की माया है...

    ReplyDelete
  12. जनता को तो इस गलती की सजा ५ साल भुगतनी ही पडेगी ।
    रविन्द्र नाथ ठाकुर का सपना Where minds are without fear and heads are held high,

    सपना ही रह गया ।

    ReplyDelete
  13. सामंतवाद भारतीय राजनीति की रग-रग में व्याप्त है. मायावती भी उसी का एक हिस्सा हैं.

    ReplyDelete
  14. pehli baat to yeh, ki options kya hain UP ke pass? maya ya mulayam, aur kya? na bhajpa, na congress!

    aur is paap nahi majboori saza to usse bhogni hi padegi. dekhna yeh hai ki behanji agar PM bani to khoon ke kitne aansoon is desh ko rone padenge.

    aapke blog par aakar accha laga. shukriya :)

    ReplyDelete
  15. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  16. aaj kal raajniti me logo ko wahi neta pasand hai jo apni jati ke baare me kaam kare,yedi wah pandit hai to unka neta pandit hi hona chahiye,yedi wah takur hai to thakur ,
    galti rajnetao ki nahi hamari ha aur hamare samaj ki,hum jaisa chahte hai vaish milta hai
    hum gundo ko chahte hai to gunde milte hai,koi kisi ke liye gunda hai to kisi ke liye masiha
    isaka udahar maunathbanjan hai jaha ke vidhyak mukhtar ansari hai
    aap ke liye gunda aur waha ka hero

    ReplyDelete

शिक्षक दिवस पर दो शिक्षकों की यादें और मेरे पिताजी

Harsh Vardhan Tripathi हर्ष वर्धन त्रिपाठी  9 वीं से 12 वीं तक प्रयागराज में केपी कॉलेज में मेरी पढ़ाई हुई। काली प्रसाद इंटरमी...