हर्ष वर्धन त्रिपाठी #HarshVardhanTripathi
कल एक स्टोर में यह दिखा। शेख हसीना ने चीन और भारत जैसे बड़े देशों से विश्व का कपड़ा बाजार हथिया लिया। यह बहुत बड़ी बात थी, लेकिन सारा विकास, देश की बेहतर सब पानी में चली गई क्योंकि, अलग-अलग तरीके से शेख हसीना सरकार को घेरा गया। हर बार शेख हसीना बचाव में दिखीं और इसे उनके खिलाफ और बड़े हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया। अब #MadeInBangladesh कितना बच पाएगा? लेकिन उससे सत्ता कब्जा करने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार लोगों का भला क्या वास्ता? भारत की नरेंद्र मोदी सरकार को भी सतर्क और सावधान रहने के साथ ऐसी साजिशों को ध्वस्त करने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही भारत सरकार के लिए यह अवसर भी है कि, बांग्लादेश के कपड़ा उद्योग के विकल्प के तौर पर स्वयं को प्रस्तुत करे। चीन भी यही कोशिश कर रहा होगा।
No comments:
Post a Comment