ये वही चिदंबरम साहब हैं जो, नक्सलियों के खिलाफ बेहद कड़ी सैन्य कार्रवाई तक करने के पक्षधर होने की वजह से कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के निशाने पर भी आ गए थे। शायद और कोई रहा होता तो, वो अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में आ गया होता लेकिन, इकोनॉमिक टाइम्स में चिदंबरम की यानी अपनी ही सरकार की नक्सल से निपटने की रणनीति को जिस तरह से बेकार बताया था, उस पर भी सोनिया मैडम ने कुछ भी नहीं कहा। हां, चिदंबरम को जरूर अपनी कड़ी रीढ़ की हड्डी नरम करनी पड़ी। दरअसल अब कांग्रेस को ये लग रहा है कि जिस तरह से रमन सिंह आक्रामक हो रहे हैं अगर इस समय सैन्य कार्रवाई की इजाजत दी गई तो, आम लोगों में उस अभियान की सफलता का सेहरा बीजेपी के मुख्यमंत्री रमन सिंह के सिर बंध सकता है।
संसद में भी कड़े तेवर अपनाते हुए बहस के दौरान विपक्ष के नेता अरुण जेटली खुलेआम कह चुके हैं कि चिदंबरम के साथ हम हैं लेकिन, उनकी पार्टी ही नहीं है। चिदंबरम बेचारे अपनी कड़क मंत्री की छवि बनाए रखना चाहते हैं लेकिन, वो भूल गए कि कांग्रेस की पसंद गृह मंत्री पद के लिए शिवराज पाटिल जैसे ढुलमुल नेता रहे हैं वो, तो मुंबई हमले के बाद बहुत हल्ले की वजह से उनकी बलि लेना पड़ी। अब कांग्रेस को नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने वाला गृह मंत्री नहीं चाहिए। वजह साफ है लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह से बिहार चुनाव के मद्देनजर नक्सल नीति पर गंदा बयान जारी किया है उसने कांग्रेसी रणनीतिज्ञों के कान खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस को भी तो बिहार में अपना हाल थोड़ा ठीक करना है। उस पर बंगाल में ममता और कांग्रेस की बीच गठजोड़ में पड़ी दरार और ममता को माओवादियों का पूरा साथ इन सबने कांग्रेस को रणनीति थोड़ा बदलने पर मजबूर कर दिया है। हो, सकता है इसकी वजह से अब चिदंबरम के गृह मंत्रालय की ओर से जारी होने वाले नक्सल विरोधी बड़े-बड़े विज्ञापन भी बंद कर दिए जाएं। यही कांग्रेसी पॉलिटिक्स है।
एक नहीं कई नमूने हैं। संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी की फाइल गृह मंत्रालय और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बीच गजब फंसी हुई है। और, जब मामला खुलने पर सरकार की किरकिरी होनी शुरू हुई तो, हमेशा कांग्रेस की ओर से मुस्लिमों के बड़े नेता बनने की कोशिश करते दिखने वाले परम धर्मनिरपेक्ष दिग्विजय सिंह ने बयान जारी कर दिया कि अफजल गुरु को जल्द फांसी हो। अब अगर ये सिर्फ बयान भर नहीं है तो, ये बात चिदंबरम, शीला दीक्षित को बतानी थी। राहुल गांधी के इस प्रमुख सलाहकार की बात टालने की हिम्मत भला कौन कांग्रेसी इस समय कर सकता है।
इससे पहले बाटला हाउस एनकाउंटर पर भी दिग्विजय सिंह आजमगढ़ जाकर आतंकी परिवारों तक में अपनी ही सरकार की रिपोर्ट को झुठलाकर आए थे। जांच का आश्वासन भी दिया था। ये अलग बात है कि दिल्ली आते-आते पलट गए। वाह रे कांग्रेसी पॉलिटिक्स।
rajneeti main sab kuchh jayaj aur sahi hai
ReplyDeletehttp://sanjaykuamr.blogspot.com/
कांग्रेस के लिये ये कोई नई बात नहीं है और इसीलिये 60 साल में चीन और जापान कहाँ से कहाँ पहुँच गये और इस सड़ल्ली पार्टी ने भारत की वाट लगा कर रख दी… फ़िर भी सेकुलरों(?) की प्रिय बनी हुई है, क्योंकि उससे सेकुलरों के भी "हित" सधते हैं…
ReplyDeleteपता नहीं कब तक इस गंदी राजनीति के चलते मासूम जानों की बलि चढ़ती रहेगी। काश ये राजनेता ही न होते तो जिन्दगी कितने आराम से कटती
ReplyDeleteआपने एकदम सही लिखा हमने भी इस पर एक लेख लिखा है अपने वलाग पर कभी वक्त लगे तो जरूर पढ़ना जी।
ReplyDeleteशीर्शक है
क्या ब्लागजगत आतंकवादियों व उनके समर्थकों...
ये दिग्विजय न , विश्वनाथ प्रताप सिंह का फोटो कॉपी ही है /
ReplyDeleteऔर ये कांग्रेस ऐसा हिजड़ा है जिसको ताली भी नहीं बजाने आती
बिलकुल सही बात है। ये कांग्रेस का पुराना इतिहास है। लेकिन अपनी ओछी राजनीति में यह गणित करना भूल जाते हैं कि आगे चल कर इनका बोया विषबेल क्या फल देगा? इंदिरा गांधी ने भिंडरावाले को पाल-पोस कर बड़ा किया और उसी की परिणति $खुद उन की हत्या में हुई। राजीव गांधी ने लिट्टे को बढ़ावा देने की राजनीति की। उसी का शिकार बने। अब सोनिया जी नक्सलियों के बहाने अपना वोट बैंक बनाने की कोशिश कर रही हैं। ईश्वर उन्हें सलामत रखे...
ReplyDeleteसब गोलमाल है!
ReplyDeleteये ६० साल की मोटी खाल है
रत्नेश त्रिपाठी
इनकी राजनीति समझ से बाहर है.
ReplyDeleteविपक्षी भूमिका भी अपने पास रख लेने की कला कांग्रेस से बेहतर किसी के पास नहीं है। बिल्कुल सही।
ReplyDeleteदिग्विजय सिंह बेचारे फ़स्ट्रेटेड हैं. किसी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री को लगता है कि उसकी जगह केंद्र में धांस वाले कैविनेट मेत्री से कम हो ही नहीं सकती..भले ही इस तरह के पूर्व मुख्यमंत्री यह नहीं याद रखना चाहते कि उनकी हैसियत उनके ही राज्य में कुछ नहीं रही इसीलिए तो जनता ने भगा दिया. अपनी सीट जीत ली, बस यही सुकून होना चाहिये.
ReplyDeleteबेचारे पण्डित चिदम्बरम! लगते नहीं कि गृह मन्त्री हैं।
ReplyDelete