चीन में इस महिला के 8 महीने बच्चे की हत्या कर दी गई |
चीन के Siming इलाके में सारी मानवता को जलील कर देने वाली घटना हुई है। चीनी परिवार नियोजन अधिकारियों ने एक गर्भवती महिला के 8 माह के बच्चे की पेट में ही खतरनाक इंजेक्शन देकर हत्या कर दी। Luo Yanquan कंस्ट्रक्शन वर्कर हैं और उनके पहले ही एक 9 साल की बेटी है। और, डब चीन के Siming के परिवार नियोजन अधिकारियों को पता चला कि Luo Yanquan की पत्नी Xiao Aiying फिर से गर्भवती है तो, सिर्फ एक बच्चे की तानाशाही नीति के तहत उन्होंने जबरदस्ती उसकी भ्रूण हत्या की कोशिश की। पेट में बच्चे के 8 महीने पूरे हो चुके थे। लेकिन, किसी भी बात की परवाह न करके चीन के परिवार नियोजन अधिकारियों ने Xiao Aiying को बुरी तरह से मारा पीटा। और, जबरदस्ती घातक इंजेक्शन के जरिए बच्चे की हत्या कर दी।
Luo Yanquan ने इसकी शिकायत पुलिस में करनी चाही लेकिन, वहां उनकी किसी ने नहीं सुनी। न तो वहां का डरा-दबा-प्रतिबंधित मीडिया Luo Yanquan की मदद करने के लिए सामने आया। यहां तक कि इस ज्यादती के खिलाफ मामला दायर करने के लिए वकील तक नहीं मिला। थक हारकर Luo Yanquan ने अपने ब्लॉग पर अपनी दुभरी दास्तान लिखी। जिसे देखकर अल जजीरा चैनल ने इसकी रिपोर्ट तैयार कराई और ये दुनिया के मीडिया में आया। लेकिन, ये एक कहानी है। सच्चाई ये है कि चीन की पूरी तरक्की की बुनियाद में ऐसे कितने अजन्मे-जन्मे बच्चों की लाशें दबा दी गई हैं।
hindi chini bhai bhai
ReplyDeleteदूसरे बच्च्े को जन्म देना चीनी सरकार की दृष्टि में अपराध है !!
ReplyDeleteओह बहुत दुखद स्थिती है। आभार इस जानकारी के लिये।
ReplyDeleteहर्ष भाई,
ReplyDeleteहालांकि यह क्रूरता की पराकाष्ठा है, लेकिन फ़िर भी जनता को सरकार की नीतियों के अनुरुप अपना बर्ताव रखना चाहिये। यह उस महिला की गलती है कि वह दोबारा गर्भवती क्यों हुई? जनसंख्या विस्फ़ोट को रोकने का सही तरीका चीन वाला ही है, भारत में तो "समझाइश" और "राजनीति" दोनों रास्ते फ़ेल हो चुके हैं आबादी रोकने में।
भारत में एक सड़क बनानी हो तो दस विभागों से अनुमति लेना पड़ती है, फ़िर भी कोई न कोई "जनहित याचिका" में उलझा ही देता है…
राष्ट्रीय नियम व्यक्ति से बड़े हैं. इस प्रकार की छूट यदि अन्य नागरिक भी लेने लगें तो देश में परम्परा पड़ जाएगी, छिप कर गर्भ को ८-८ / नौ नौ महीने पाल कर धज्जियाँ उड़ाने की.. कई बार बड़े राष्ट्रीय मानवीय हित के लिए निजी इच्छाओं, चावों, अभिलाषाओं की बली देनी पड़ती है.
ReplyDeleteऊपर से अल जजीरा जैसा संगठन इसे मुद्दा बना रहा है, रूचि लेकर जैसे मौके का लाभ उठा रहा है, तो हर आम ख़ास व्यक्ति को इसके राष्ट्रीय निहितार्थ समझने चाहिएँ. भारत जैसे देश में भी राष्ट्रीय नियमों और अनुशासन के लिए ऐसी कड़ाई बरतनी चाहिए
माफ़ कीजियेगा पर इस पूरी कहानी में सच्चाई थोड़ी कम दिख रही है | जहा तक मैंने पढ़ा लिखा और टीवी में देखा है उसके अनुसार चीन में एक बच्चे के कानून में थोड ढील दिया गया है कुछ सामाजिक परिस्थितियों के कारण कुछ लोग आराम से दो बच्चे कर सकते है दो बच्चे होने पर सजा जुर्माने का प्रावधान है पर ८ माह के बच्चे को मारने की बात हजम नहीं हो रही है और इंजेक्शन के मार्फ़त क्या उसका महिला पर कोई असर नहीं हुआ | चीन में मानवाधिकार का हनन आम बात है पर ये तो कुछ ज्यादा ही हो गया |
ReplyDeleteविकास का क्रूर व भयावह चेहरा।
ReplyDeletethanx for revealing the naked truth !
ReplyDeleteबहुत दुखद है सर। बाकई ऐसी तरक्की हमें न ही मिले तो ठीक है। दूर के ढोल सुहावने होते हैं। पता नहीं किसी अखबार में भी शायद यह खबर नहीं छपी। अपने अवगत कराया इसका बहुत बहुत धन्यवाद।
ReplyDeleteक्रूरतम कहा जा सकता है ...पर समाज में राज व्यवस्था में बनाए कानूनों का भी पालन आवश्यक है !
ReplyDelete.....भारत में तो अब तक कोई सविंधान संशोधन पास कर दिया गया होता !!!
दूसरों पर उंगली उठाने से पहले आपातकाल के दौरान
ReplyDeleteपरिवार नियोजन के नाम पर हुए अमानवीय अत्याचारों
को याद कर लिया जाए तो बेहतर रहेगा. आज भी हर साल
कितनी भ्रूण हत्याएं कर दी जाती हैं इसका मात्र अनुमान ही
लगाया जा सकता है. पुरे विश्व में कुपोषण से मरने वाले
बच्चों में से एक चौथाई हमारे देश के होते हैं. ये कुछ नमूने
हैं हमारी लोकतांत्रिक(?) व्यवस्था की उपलब्धियों के. बात
निकलेगी तो फिर दूर तलक जायेगी.
भ्रूण हत्याएं अपराध है और इस्पे रोक आवश्यक
ReplyDeleteइस मुद्दे पर मैं सुरेश चिपलूनकर जैसे ही विचार रखता हूँ. जो नियम बनाये गए हैं उनका सख्ती और ईमानदारी से पालन होना चाहिए. ये उस महिला कि गलती है कि उसने समय रहते अपनी भूल नहीं सुधारी. मैं चाहता हूँ ऐसा ही कुछ भारत में भी होना चाहिए. राष्ट्रहित सर्वोपरि. इस मुद्दे में मुझे जो उल्लेखनीय बात दिखती है वो है ब्लॉग्गिंग कि पहुच और व्यापकता. इस घटना से पाता चलता है कि वास्तव में ब्लॉग लिखना अपनी बात को दूसरों तक पहुचाने का एक सशक्त माध्यम हो सकता है. और हाँ दूसरों को बेवकूफ बनने का भी जैसा कि कुछ अलगाववादी आतंकवादी कर रहे हैं.
ReplyDeleteदुखद घटना लेकिन जनहित और मानव को मानव बनाये रखने के लिए पूरे विश्व में जनसँख्या नियंत्रण के लिए सख्ती जरूरी है | आज भारत में भी जनसँख्या नियंत्रण के लिए बेहद सख्ती जरूरी है |
ReplyDeleteनियम का पालन जरूरी है तो नियमों का मानवीय और व्यावहारिक होना भी उतना ही जरूरी है। यह देखना होगा कि नियम बनाने का अधिकार किसके पास है। हिटलर और मुसोलिनी के बनाये नियम उनके लिए अच्छे हो सकते थे लेकिन उनसे मानवता का कितना भला होता है यह भी देखना जरूरी है।
ReplyDeleteजो नियम लोकतांत्रिक तरीके से नहीं बने हैं उनकी ग्राह्यता हमेशा सवालों के घेरे में होती है।
Intresting
ReplyDeleteBahut sal oahale yah maine bhee padha tha ki Cheen men ek hee bachche kee neeti ke antargat mahilaon ka doosara garbh abort karwa diya jata hai. Par humare yahan bhee mahila bhroon hatyaon ka daur thum nahee raha hai. Ek ladke ke jo jaroorat hai.
ReplyDelete