शुक्रवार, 17 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी ने दीपावली मिलन आयोजित किया। पत्रकारों के साथ दीपावली मिलन में @PMOIndia @narendramodi सभी पत्रकारों से खूब अच्छे से मिले। जिसने इच्छा जाहिर की, उसके साथ सेल्फी खिंचाई, सबका हालचाल लिया। कई पत्रकारों को भी उम्मीद नहीं रही होगी कि, उन्हें प्रधानमंत्री ऐसे भी जानते-पहचानते हैं। करीब एक घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्रकारों से अच्छे से मिले। भाजपा का पूरा मीडिया विभाग पूरी तत्परता, विनम्रता से पत्रकारों का स्वागत कर रहा था। कुछ लोगों को आमंत्रित करना रह गया भी हो सकता है, लेकिन बहुतायत सभी प्रमुख पत्रकारों को न्योता गया था और सब पहुंचे भी। अब इसकी भी आलोचना एक विघ्न संतोषी प्रजाति कर रही है। पहले दीपावली मिलन से लेकर कल तक, सभी में संयोगवश हम भी शामिल रहे हैं। पहले दीपावली मिलन में प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी खिंचाने के लिए लपककर पहुंचे एक टीवी एंकर आज यूट्यूब पर मोदी विरोध में खतरनाक स्तर को पार कर चुके हैं। शायद सरकार से उन्हें जिस 'सम्मान' की अपेक्षा थी, वह नहीं मिला। मोदी विरोध करने वाले पत्रकार अधिकांश वही हैं, जिनको सरकार ने उस तरह का 'सम्मान' नहीं दिया जो वो चाहते थे। खैर, पत्रकार होते सरकार से अपेक्षा का भाव रहेगा तो ऐसी पीड़ा, कुंठा मन में उपजती ही रहेगी। मुझे आमंत्रण नहीं भी मिला होता तो ऐसे सुन्दर आयोजन की आलोचना मैं कदापि न करता। सोनिया, राहुल जी भी ऐसे दीपावली आयोजन करते हों तो उसकी प्रशंसा होनी चाहिए। @anil_baluni और उनकी पूरी टीम को इस सुन्दर आयोजन के लिए बधाई। पत्रकार और नेताओं के बीच ऐसी मुलाकात होती रहनी चाहिए।