तुम लोगों के पास थोड़ी भी अकल है या नहीं। या पुराना फंसा हुआ रिकॉर्ड हो गए हो तुम मीडिया वाले। जहां अंटक गए उसके आगे बढ़ ही नहीं पाते। दरअसल तुम लोगों का दोष भी नहीं है। तुम लोग क्या जानो कानून के बारे में। लेकिन, मैं तो जानता हूं इसलिए मेरी बात सुनो।
और, अब तो मैं गृहमंत्री भी हूं। बड़ा वकील हूं बड़ा मंत्री हूं। अब दुबारा मत पूछना कि अफजल को फांसी देने में हमारी सरकार देर क्यों कर रही है। चलो तुम बेवकूफों को मैं समझा देता हूं। अफजल गुरु को जब फांसी की सजा सुनाई गई है। और, अभी तक कुल फांसी के 28 मामले हैं। उन 28 मामलों में अफजल का नंबर 22वां है। तो, जाहिर है हमारी सरकार कानून तोड़कर तो अफजल को फांसी देगी नहीं। पहले 21 लोगों को फांसी चढ़ने दीजिए फिर अफजल की बात करिएगा।
अब कसाब का भी ट्रायल चल ही रहा है। कसाब के कबूलनामे के बाद भी विशेष अदालत के न्यायाधीश महोदय पता नहीं क्यों कह रहे हैं कि फैसला अभी नहीं सुनाया जाएगा। फैसले के लिए कसाब का कबूलनामा रिकॉर्ड के तौर पर रखा जरूर जाएगा। बड़ा एहसान मुंबई हमले में कसाब और दूसरे उसके साथी आतंकवादियों की गोली से मारे गए लोगों के परिजनों पर। मारे गए लोगों की आत्मा को भी इतनी शांति तो मिल ही रही होगी तो, आज नहीं तो कल आंतकवादी अंजाम तक पहुंचेंगे।
अरे लेकिन, इसमें मुश्किल है। क्योंकि, कसाब का नंबर तो अगर तुरंत फांसी सुनाई जाए तो, 29वां हो जाएगा। तो, पहले 21 फिर, 22वां अफजल, फिर 29वां कसाब फांसी चढ़ेगा। और, अपने गृहमंत्रीजी तो बहुत दुखी हैं। कह रहे हैं कि तुम मीडिया के बेवकूफों को तो पता नहीं होता। फांसी चढ़ने से ज्यादा कष्ट वो झेल रहे होते हैं जो, फांसी दिए जाने का इंतजार कर रहे होते हैं। वाह रे समझदार सरकार और उसके समझदार गृहमंत्री ... लेकिन, हम तो भइया बेवकूफ ही भले
देश की दशा-दिशा को समझाने वाला हिंदी ब्लॉग। जवान देश के लोगों के भारत और इंडिया से तालमेल बिठाने की कोशिश पर मेरे निजी विचार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
शिक्षक दिवस पर दो शिक्षकों की यादें और मेरे पिताजी
Harsh Vardhan Tripathi हर्ष वर्धन त्रिपाठी 9 वीं से 12 वीं तक प्रयागराज में केपी कॉलेज में मेरी पढ़ाई हुई। काली प्रसाद इंटरमी...
-
आप लोगों में से कितने लोगों के यहां बेटियों का पैर छुआ जाता है। यानी, मां-बाप अपनी बेटी से पैर छुआते नहीं हैं। बल्कि, खुद उनका पैर छूते हैं...
-
पुरानी कहावतें यूं ही नहीं बनी होतीं। और, समय-समय पर इन कहावतों-मिथकों की प्रासंगिकता गजब साबित होती रहती है। कांग्रेस-यूपीए ने सबको साफ कर ...
-
हमारे यहां बेटी-दामाद का पैर छुआ जाता है। और, उसके मुझे दुष्परिणाम ज्यादा दिख रहे थे। मुझे लगा था कि मैं बेहद परंपरागत ब्राह्मण परिवार से ह...
आपने हर्ष जी सरकार पर बहुत करारा तमाचा मारा है ...वाह.
ReplyDeleteनीरज
बेहतरीन व्यंग्य...
ReplyDeleteपसंद आया...
सही है.
ReplyDeleteबेवकूफ़ तो हम हैं ही, बने हुए हैं पिछले 60 साल से… 22 वें का नम्बर आयेगा 50 साल बाद और 29वें का नम्बर आयेगा जब हमारा बेटा ब्लॉगिंग में 50 साल पूरे कर लेगा, (यदि तब तक भारत बचा तो)…
ReplyDeleteअच्छा व्यंग्य है ...
ReplyDeleteमेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
हमे भी बेवकूफ़ ही मान लिया जाये।
ReplyDeleteअब हमें पता चला कि हम मुलाजिम क्यों हैं - मंत्री क्यों नहीं।
ReplyDeleteअच्छी खबर ली आपने। ‘लुंगी मन्त्री’ वित्त ही सम्हाल रहे होते तो बेहतर होता
ReplyDeleteभाऊ मन मिला मत करो | सोनिया मैडम और राहुल बाबा से पुरे भारत को आशा है | कुछ तो आशा है तभी तो गद्दी दिए हैं | अब आशा क्या के ये मत पूछना |
ReplyDeleteक्या करूँ मज़बूरी है, मुह खोला तो सांप्रदायिक कहलाउंगा | न बाबा मुझे सांप्रदायिक ना कहलाना ... चाहे इसके लिए मुझे झूठ ही क्यों नहीं बोलना पड़े |
Aap ka lekh pasand ayaa mere desh ki sarkar jabtak desh ko sarvopari nahi rakhegi tabtak hamare sainik yuhi marte rahenge. Aap bhi agar sarkar desh ke dushmano ke saath sakth ho jaye to hame in fashino ko intzar nahi karna padega ... Oh mere desh ke nethon kuch to karo es desh ke liye......
ReplyDelete