Tuesday, March 09, 2021

गरीब दोस्तों की मदद का मोदी का भरोसा बंगाल के लोगों को कितना आकर्षित करेगा

हर्ष वर्धन त्रिपाठी



ब्रिगेड मैदान पर भारतीय जनता पार्टी ने अच्छी रैली करके पश्चिम बंगाल में राजनीतिक सफलता के सबसे बड़े पैमाने पर अपनी साख कायम करके पश्चिम बंगाल के लोगों और राजनीतिक विश्लेषकों को यह भरोसा दे दिया है कि पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी भी ठीक उसी तरह से तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से हटाकर सकती है, जैसे 2011 में तृणमूल कांग्रेस, वामपंथी शासन को ख़त्म करके सत्ता में आई थी, लेकिन कल ब्रिगेड मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के सत्ता में आने के साथ बंगाल के लोगों की आँखों में चमक की एक बड़ी उम्मीद जगाने की कोशिश की है। और, वह उम्मीद है कि बंगाल के पुराने आर्थिक वैभव के साथ बंगालियों की समृद्धि की पहचान क़ायम करना। क़रीब साढ़े तीन दशक के वामपंथी शासन और उससे पहले कांग्रेस के शासन के समय से ही पश्चिम बंगाल औद्योगिक क्षमता के बूते बंगालियों की समृद्धि की अपनी पहचान खोने लगा था और कमाल की बात यह रही कि तृणमूल कांग्रेस ने तो क़तई इस दिशा में सोचा ही नहीं कि बंगाल में औद्योगिक समृद्धि फिर से लाई जा सकती है और इसने सबसे ज़्यादा नुक़सान पश्चिम बंगाल के उन लोगों का किया जो, क़तार में सबसे पीछे खड़े थे। 

2007 से शुरू हुए किसानों की ज़मीन बचाने के आंदोलन के आधार पर जिस नंदीग्राम में उद्योगों को भगाने की बुनियाद डाली गयी और उसी पर  2011 में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आई, उसने तय कर दिया था कि वामपंथी शासनकाल में उद्योगों को रिझाने की थोड़ी बहुत कोशिश आख़िरी समय में हुई भी, उसे भी तृणमूल के आने के बाद पूरी तरह से ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। वामपंथी शासन की शुरुआत के साथ ही 1977 से वामपंथी शासन के अंत तक पंचायती राज की प्राथमिकता के नाम पर शुरुआती दौर में भूमि सुधार से कतार में पीछे खड़े कुछ लोगों को भले लाभ हुआ हो, लेकिन आगे चलकर पंचायती राज के सशक्तिकरण के नाम पर सबकुछ पार्टी को सशक्त करके सिंडिकेट का राज मज़बूत करने के लिए ही वामपंथी पार्टियों ने किया और जब 2011 में तृणमूल सत्ता में आई तो एक बार लगा कि अब उद्योगों को लाने में कामयाबी मिल सकेगी और पश्चिम बंगाल की पुरानी समृद्धि वापस लौटी तो एक बार फिर से देश भर के लोगों के लिए पश्चिम बंगाल रोज़गार के बड़े मौक़े देने वाली जगह बनेगा और पश्चिम बंगाल फिर से महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे तेज़ी से औद्योगिक विकास करने वाले राज्यों के साथ खड़ा होगा, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। बावजूद इसके कि ममता बनर्जी उद्योग संगठन फ़िक्की के सेक्रेटरी जनरल रहे अमित मित्रा को अपना वित्त मंत्री बनाकर ले गयीं। उद्योग संगठन से आकर वित्त मंत्री बनने के बावजूद अमित मित्रा उद्योगों में भरोसा पैदा नहीं कर सके। पंचायती राज, भूमि सुधार के नाम पर वामपंथियों ने उद्योगों के प्रति गहरी अविश्वास की खाई पैदा कर दी थी और नंदीग्राम ने तृणमूल शासन की शुरुआत से ही पश्चिम बंगाल से दूर रहने का अनकहा आदेश दे दिया था। पश्चिम बंगाल छोड़ते देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा की डबडबाई आँखें तृणमूल कांग्रेस की उद्योग विरोधी छवि का प्रतीक बन गईं। 

नंदीग्राम में ममता बनर्जी और उनके विश्वस्त सिपहसालार रहे शुभेंदु के बीच सीधा मुक़ाबला होने जा रहा है। शुभेंदु ने उद्योग विरोधी आंदोलन के लिए अफ़सोस भी जताया है। तृणमूल से भाजपा में जाने की ज़रूरी शर्त के तौर पर इसे देखा जा सकता है। उद्योगों के साथ आने वाला रोज़गार और समृद्धि भी इसी शर्त से जुड़ी हुई है। और, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिगेड मैदान की रैली पर खेला ख़त्म विकास शुरू का एलान करते हुए कहाकि, “आज कल तो हमारे विरोधी भी कहते हैं कि मैं दोस्तों के लिए काम करता हूं। मैं गरीबी में पला-बढ़ा हूं, उनका दुख-दर्द क्या है ये जानता हूं। इसलिए मेरे दलित, पिछड़े, पीड़ित, शोषित, वंचित, सभी दोस्तों को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार की योजनाओं के जरिये क़तार में पीछे खड़े लोगों को लाभ देने की बात कर रहे हैं जबकि राहुल गांधी और कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उद्योगपति दोस्तों की मदद का आरोप लगाती रहती है। क़तार में पीछे खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं के ज़रिये और औद्योगिक विकास के ज़रिये बेहतर रोज़गार और तरक़्क़ी की मॉडल दिखाकर ब्रिगेड मैदान से प्रधानमंत्री ने बंगाल के लोगों को लुभाने की कोशिश की है। 60 के दशक में देश में सबसे ज़्यादा तरक़्क़ी वाले राज्य से आज पश्चिम बंगाल के लोग, देश के गरीब राज्यों की श्रेणी में खड़े हो गए हैं। उद्योग विरोधी छवि के आधार पर ममता बनर्जी को दो बार मिली सत्ता ने सबसे ज़्यादा नुक़सान उन्हीं लोगों का कर दिया, जिन्होंने वामपंथी शासन ख़त्म करके तृणमूल की सत्ता लाने में मदद की थी। ब्रिगेड मैदान पर रैली के दौरान दलित, पिछड़े, पीड़ित, शोषित, वंचित दोस्तों की बात कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आकर्षित करने की कोशिश की है। इससे पहले अमित शाह ने कोलकाता में प्रेस कांफ्रेंस करके और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बंगाल के किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि का लाभ मिलने की बात कहकर भी उसी भावना को उभारने की कोशिश की थी और जब ममता बनर्जी की सरकार ने चिट्ठी लिखकर सम्मान निधि की रक़म राज्य सरकार को देने को कहा तो भाजपा हमलावर होकर तोलाबाजी यानि कमीशनखोरी का आरोप ज़ोर से लगाने लगी। वैभवशाली बंगाल की बात भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे में सबसे ऊपर रहती है और ध्यान से देखने पर समझ आता है कि वैभवशाली बंगाल की बात भारतीय जनता पार्टी सिर्फ सांस्कृतिक नज़रिये से नहीं बल्कि औद्योगिक, आर्थिक नज़रिये से भी करती है। अब उद्योगपति दोस्तों से लेकर दलित, पिछड़े, पीड़ित, शोषित, वंचित तबके के लोगों से एक साथ दोस्ती की प्रधानमंत्री मोदी की बात बंगाल के लोगों को कैसे समझ में आएगी, इसी से इस बार का चुनाव तय होगा।

(यह लेख https://www.money9.com/hindi/opinion/bjp-vs-tmc-will-modis-promise-to-help-poorer-friends-attract-west-bengal-voters-3589.html पर छपा है)

1 comment:

  1. बहुत अच्छा है सर। Thanks sir for your knowledge

    ReplyDelete

हिन्दू मंदिर, परंपराएं और महिलाएं निशाने पर क्यों

हर्ष वर्धन त्रिपाठी Harsh Vardhan Tripathi अभी सकट चौथ बीता। आस्थावान हिन्दू स्त्रियाँ अपनी संतानों के दीर्घायु होने के लिए निर्जला व्रत रखत...