Sunday, August 22, 2010

इस बार देश की इज्जत चली जाए तो, बेहतर

पता नहीं मैं भी ऐसा क्यों हो गया हूं। मुझे लग रहा है कि देश की इज्जत एक बार चली ही जानी चाहिए। अब बताइए भला कोई भी ऐसे कैसे सोच सकता है कि देश की इज्जत चली जाए। देश की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी जी कह रही हैं कि ये देश की इज्जत से जुड़ा मामला है। देश के सबसे बड़े मीडिया परिवार को चलाने वाले सुब्रत रॉय सहारा जी भी कह रहे हैं कि अभी तक जो हुआ, सो हुआ। अब बस करो। लेकिन, मेरी भी गुस्ताखी देखिए कि मैं कह रहा हूं कि नहीं देश की इज्जत इस बार चली जाने दीजिए।


साला देश की इज्जत भी गजब हो गई है। वैसे तो, ये मुझे समझ में ही नहीं आता कि आखिर ये हमारा देश भी और इसकी इज्जत भी। हमारी इज्जत हमसे ताकतवर और बड़े देश अमरीका-चीन तो उतारते ही रहते हैं। पाकिस्तान, नेपाल भी जब चाहे तब हमारी इज्जत की एक परत उधेड़ देते हैं। पर हम हैं कि इज्जत बचाने में लग जाते हैं कि चलो एक ही परत तो उधड़ी है अब बचा लेते हैं।


अब वही हाल है माइक फेनेल नामक प्राणी जाने कितना पहले से कलमाड़ी के काले कारनामों की तरफ इशारा कर रहा था। हमारी अपनी संस्थाएं – साल भर पहले आई कम्पट्रोलर एंड ऑडीटर जनरल की रिपोर्ट हो या फिर अभी आई चीफ विजिलेंस कमीशन की रिपोर्ट – बता रही थीं कि सब गड़बड़झाला है। लेकिन, किसी का ध्यान नहीं गया। अब बस समझाने में लग गए हैं कि किसी तरह देश की इज्जत बच जाए। बाद में देखेंगे कि किसने कितना काला किया है।


कुल मिलाकर बस इरादा कुछ ऐसा ही है कि किसी तरह खेल हो जाए तो, फिर खेल कर लें। भ्रष्टाचार का खेल ऐसा है ही कि किसी को भी भ्रष्ट करने की ताकत रखता है। खेल मंत्री साहब की कोई खेल वाला सुनता तो है नहीं। फिर भी कह रहे हैं कि खेल हो जाने दीजिए फिर कोई बख्शा नहीं जाएगा। सब यही कह रहे हैं कि खेल हो जाने दीजिए। और, मैं ये कह रहा हूं कि अगर ‘खेल’ हो ही गया तो, फिर कोई क्या कर लेगा। इसीलिए मेरी ये दिली इच्छा है कि हे भगवान इस बार देश की इज्जत चली जाने दो। शायद भ्रष्टाचार के खिलाफ इसी बहाने कुछ विरोध के स्वर बनें, मजबूत हों, कुछ कार्रवाई हो। वरना तो इस देश में भ्रष्टाचार पर गजब की आम सहमति बन चुकी है। काफी हद तक सांसदों की सैलरी बढ़ाने जैसी आम सहमति भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बन चुकी है।

7 comments:

  1. सहमत, वैसे शायद बारिश और यमुना मिलकर खेल बिगाड़ ही देंगे… और इसी बारिश के बहाने कुछ लोगों के "खेल" दब जायेंगे, कुछ के "खेल" उजागर हो जायेंगे…। मैं तो चाहता हूं कि सितम्बर माह में दिल्ली में लगातार 20 दिन बारिश हो… :) :)

    इज्जत-विज्जत सब बेवकूफ़ बनाने की बातें हैं… बाद में कुछ होने वाला नहीं है… भाई लोग पहले से ही खेलगाँव के आलीशान मकानों पर कब्जा करने की जुगाड़ लगाये बैठे हैं…।

    रही बात सोनिया गाँधी की, वे तो 25000 लोगों की मौत के लिये जिम्मेदार अपने पति की करतूतें भी "भूल जाने" को कहती हैं…

    ReplyDelete
  2. एकदम मन की बात कह दी हर्ष जी। कलमाडी समेत सब जेल जाने लायक हैं और भारत में अगले 25 साल तक कोई आयोजन नहीं करने का कानून बनना चाहिए।

    ReplyDelete
  3. चाहते तो नहीं ऐसा हो.लेकिन ये ही एक रास्ता है की शायेद बहरे गूंगे लोग कुछ जागें...किसी का जमीर आवाज़ दे. कोई आत्मा की बात सुने.

    ReplyDelete
  4. चिपळूणकर साहब सही कह रहे हैं कि बारिश और यमुना मिलकर खेल होने नही देंगे और सब के काले कारनामों पर पानी गिर जायेगा । हम लोगों की याद दाश्त वैसे ही कमजोर है, यानि फिर नई लूट खसोट के लिये ये तैयार ।

    ReplyDelete
  5. आशा ताई, नेट पर अपने नाम का शुद्ध मराठी उच्चारण "चिपळूणकर" शायद पहली बार ही देखा है… आपका आभार।
    असल में जन्म से ही हिन्दी क्षेत्र में रहने के कारण अब "चिपळूणकर" शुरु से ही "चिपलूनकर" बन गया है… क्योंकि "ळ" शब्द हिन्दी वर्णमाला में नहीं है और उसे सीधे-सीधे "ल" बना दिया गया है… जैसे काळे को "काले" और गोळे को "गोले"…

    बहरहाल, काफ़ी दिनों बाद "चिपळूणकर" देखकर अच्छा लगा… :)

    ReplyDelete
  6. हर्ष, जी हमारे देश की यही दुर्गति आज से नहीं बल्कि सदियों से होती आई है। इसलिए राष्ट्रमंडल खेल में अगर ये सब हो रहा है तो कोई नई बात तो हो नहीं रही है। आज जनता का पैसा ये लोग अपनी मौज मस्ती में उड़ा रहे हैं। जिस देश में देश की करोड़ों जनता खुले में शौच करती है उस देश में ६ हजार का टोइलेट पेपर ख़रीदा जा रहा है वो भी एक आदमी के लिए। खेल मनोरंजन के लिए होते हैं और जनता मनोरंजन तभी करती है जब उसका पेट भरा होता है। हमारे देश का दुर्भाग्य ये है की इस देश में करोड़ों जनता के लिए एक टाइम का खाना और पानी नहीं है, लेकिन खेल पर उड़ाने के लिए हजारों करोड़ हैं। इस देश के लिए यही कहा जा सकता है की चाहे १०० में ९९ बेईमान, फिर भी मेरा भारत महान।

    ReplyDelete

एक देश, एक चुनाव से राजनीति सकारात्मक होगी

Harsh Vardhan Tripathi हर्ष वर्धन त्रिपाठी भारत की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान को अंगीकार कर लिया था। इसीलिए इस द...