Friday, April 10, 2015

अच्छा लगता है!

किसान कराहता ही अच्छा लगता है
किसान कर्ज के तले दबा ही अच्छा लगता है
किसान बर्बाद फसल दिखाता अच्छा लगता है
किसान गंदा दिखता ही अच्छा लगता है
किसान वोटबैंक बना अच्छा लगता है
किसान गरीब ही अच्छा लगता है
किसान फसल के भाव के लिए गिड़गिड़ाता ही अच्छा लगता है
किसान मैला कुचैला ही अच्छा लगता है
किसान चिंता करते बड़ा अच्छा लगता है
किसान कर्ज माफी पर खुश होता अच्छा लगता है
किसान भूखा रहे लेकिन, अन्नदाता कहलाना ही अच्छा लगता है
किसान के मरने की खबर टीवी पर देखना अच्छा लगता है
किसान अपनी छवि के नीचे दबा अच्छा लगता है
किसान का खुद की पहचान भूल जाना ही अब अच्छा लगता है
किसान याचक ही अच्छा लगता है
किसान कराहता ही अच्छा लगता है।

No comments:

Post a Comment

हिन्दू मंदिर, परंपराएं और महिलाएं निशाने पर क्यों

हर्ष वर्धन त्रिपाठी Harsh Vardhan Tripathi अभी सकट चौथ बीता। आस्थावान हिन्दू स्त्रियाँ अपनी संतानों के दीर्घायु होने के लिए निर्जला व्रत रखत...